Posts

Showing posts from June, 2019

अमेरिका जा रहे एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बम धमाके की मिली थी धमकी

Image
अमेरिका जा रहे एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बम धमाके की मिली थी धमकी  जापान में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं नई दिल्ली:  जापान में  भारतीय समुदाय  को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि सात महीने बाद फिर यहां आने का अवसर मिला। यह संयोग है कि पिछली बार जब यहां आया था तब यहां चुनाव परिणाम आए थे, और आपने मेरे मित्र शिन्जो आबे में भरोसा जताया था और आज जब मैं यहां आया हूं, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने  प्रधानसेवक  पर उससे भी ज़्यादा भरोसा जताया है। read more 

भारत द्वारा एस-400 खरीदने की डील फाइनल होने से बौखलाया अमरीका

Image
भारत द्वारा एस-400 खरीदने की डील फाइनल होने से बौखलाया अमरीका   #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews, #politicsnews, #up75, #indianarmy, #defence, #worldnews,  भारत द्वारा रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 खरीदने की डील फाइनल होने के बाद चिल्ला रहे अमेरिका को भारत ने दो टूक जवाब दिया है. भारत ने अमेरिका को सफा कर दिया है कि भारत सरकार वही करेगी जो उसको उचित लगेगा क्योंकि हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है.  अमेरिकी  विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को भारत ने दो टूक बता दिया है राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में इंडिया वही करेगा जो राष्ट्रहित में होगा. #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews, #politicsnews, #up75, #indianarmy, #defence, #worldnews,  भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने माइक पोम्पियो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत के रूख से अमेरिका को साफ-साफ कहा कि ‘ . हम वही करेंगे जो हमारे राष्ट्रीय हित में है और उस रणनीतिक साझेदारी का एक हिस्सा प्रत्येक

गांधी परिवार के दामाद ने घोटालों की लगाई हेटरिक, कांग्रेस का मिला इस तरह जबरदस्त समर्थन!

Image
गांधी परिवार के दामाद ने घोटालों की लगाई हेटरिक, कांग्रेस का मिला इस तरह जबरदस्त समर्थन! #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews यूं तो रॉबर्ट वाड्रा के सिर पर कई भ्रष्‍टाचार के मामले दर्ज हैं और इन मामलों की जांच यूपीए के दौर में ही शुरू हो गई थी। यूं तो  रॉबर्ट वाड्रा  के सिर पर कई भ्रष्‍टाचार के मामले दर्ज हैं और इन मामलों की जांच यूपीए के दौर में ही शुरू हो गई थी। जिसको साल 2014 में मुद्दा बना कर एनडीए 2014 का चुनाव जीत गई थी। लेकिन 2019 पास आते- आते बीजेपी ने कांग्रेस को रॉबर्ट वाड्रा के आरोपों में इस कदर उलझा दिया कि पहले वाड्रा पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापे तेज हो गए। जिससे  कांग्रेस  की मुश्किलें बढ़ती गई।  read More  

इस कारण ब्रिटेन की महिलाएं नहीं करेंगी बच्चे पैदा

Image
इस कारण ब्रिटेन की महिलाएं नहीं करेंगी बच्चे पैदा #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews ब्रिटेन में जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाले एक ग्रुप का कहना है वो बच्चा पैदा नहीं करेंगी। लंदन.  ब्रिटेन  में जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाले एक ग्रुप का कहना है कि उन्होंने बच्चा पैदा नहीं करने का फैसला लिया है। इसमें शामिल महिलाओं ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन गंभीर समस्या बनती जा रही है। उन्हें दुनिया में सूखे, अकाल, बाढ़ और ग्लोबल वार्मिंग का डर है। आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन की गुणवता बेहतर करने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है। दन में रहने वाली 33 साल की ब्लाइथे पेपीनो संगीतकार हैं। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के कारण बच्चे पैदा नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बच्चा चाहती हूं। मैं अपने पार्टनर के साथ एक परिवार चाहती हूं। लेकिन, यह दुनिया बच्चों के रहने लायक नहीं है।’’ Read more

जी-20 सम्मेलन: जापान के ओसाका पहुंचे पीएम मोदी, ऐसे हुआ जोरदार स्वागत Noida news

Image
जी-20 सम्मेलन: जापान के ओसाका पहुंचे पीएम मोदी, ऐसे हुआ जोरदार स्वागत #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews जी-20 सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका पहुंच गए हैं। ओसाका। जी-20 सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका पहुंच गए हैं। इससे पहले ओसाका एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का  जोरदार स्वागत  हुआ। एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां खड़े बच्चों से भी मुलाकात की।  read more

हरियाणा के कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या, अज्ञात लोगों ने सीने में दागी 10 गोलियां Noida news

Image
हरियाणा के कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या, अज्ञात लोगों ने सीने में दागी 10 गोलियां #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी को गुरूवार को फरीदाबाद में गोली मार दी गई है। हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी को गुरूवार को  फरीदाबाद  में गोली मार दी गई है। चौधरी को उस समय गोली मारी गई जब वह अपनी कार में यात्रा कर रहे थे।  खबरों के मुताबिक विकास चौधरी जिम से बाहर आकर जैसे ही अपनी कार में बैठे उन पर  अज्ञात लोगों ने गोलियों से हमला कर दिया। विकास चौधरी  जब अपनी कार के अंदर बैठे थे तो अज्ञात लोगों ने उन पर लगभग 8-10 राउंड फायर किए। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उनकी मौत हो गई। कांग्रेस नेता विकास चौधरी पर गोलियां चलाने वाले लोगों की पहचान पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। read more  

बीजेपी का गुंडाराज, जर्जर मकान तोड़ने आए निगम अधिकारियों के साथ से की बदसलूकी

Image
बीजेपी का गुंडाराज, जर्जर मकान तोड़ने आए निगम अधिकारियों के साथ से की बदसलूकी  #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews बीजोपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय का मारपीट करते हुए एक वीडियो सामने आया है। बीजोपी के बड़े नेता  कैलाश विजयवर्गीय  के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय का मारपीट करते हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह निगम अधिकारी से साथ मारपीट कर रहे हैं। यहां पर इंदौर के निगम अधिकारियों की टीम जर्जर मकानों को तोड़ने के लिए आई थी। लेकिन आकाश विजयवर्गीय उनपर ही बरस पड़े। बता दें कि सामने आए वीडियो में  आकाश विजयवर्गीय  एक बैट से निगम अधिकारी पर हमला करते हुए दिख रहे हैं। जर्जर मकान तोड़ने पहुंची टीम के बीच और विधायक आकाश विजयवर्गीय के बीच बहस हुई। लेकिन बाद में बात बढ़ती चली गई है उन्होंने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की। आकाश क्रिकेट बैट लेकर अधिकारियों पर हमला करने पहुंच गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। इतना ही नहीं समर्थकों ने भी निगम अधिकारियों के साथ मारपीट की। re

अपनी खूबसूरती से इस तरह समुद्र को चार चांद लगा रही कृति सेनन, देखें तस्वीरें

Image
अपनी खूबसूरती से इस तरह समुद्र को चार चांद लगा रही कृति सेनन, देखें तस्वीरें  अर्जुन पटियाला की अभिनेत्री कृति सनोन हाल ही में अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गई हुई थी। अर्जुन पटियाला की  अभिनेत्री  कृति सनोन हाल ही में अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गई हुई थी। जहाम उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की और समुंदर के किनारे के मजे लिए। कृति सेनन को लुका चुप्पी और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। Read more #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews

पीएम मोदी और अमित शाह ने इस तरह मनाई आपातकाल की 44 वीं वर्षगांठ noida news

Image
पीएम मोदी और अमित शाह ने इस तरह मनाई आपातकाल की 44 वीं वर्षगांठ   आपातकाल की अवधि दो साल तक चली थी, 1975 से 1977 तक, जिसमें   कांग्रेस सरकार   के कई असंतुष्टों और आलोचकों के साथ नागरिकों के अधिकांश नागरिक अधिकारों को निलंबित कर दिया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया और उस पार्टी को “अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए” 1975 में “लोकतंत्र की हत्या” करने का नारा दिया। आपातकाल की स्थिति का विरोध करने वाले सभी लोगों के बलिदान और वीरता को याद करते हुए, शाह ने अपने ट्वीट में कहा, “1975 में आज ही के दिन देश के लोकतंत्र को केवल अपने राजनीतिक हितों के लिए कुछ लोगों द्वारा मार दिया गया था। नागरिकों के मौलिक अधिकार छीन लिए गए और अखबारों पर एक छलावा लगाया गया। लोकतंत्र को बहाल करने के लिए लाखों देशभक्तों ने कई यातनाएं झेलीं। शाह ने कहा, “मैं उन सभी सेनानियों को सलाम करता हूं।  read more

1983 में आखिरी और फाइनल मैच भारत और वेस्ट इंडीज के बीच था noida news

Image
1983 में  आखिरी और फाइनल मैच भारत और वेस्ट इंडीज के बीच था  noida news 1983 में खेला गया विश्व कप एक ऐसा मैच था जिसने पहली बार भारत को विश्व कप की जीत का एहसास दिलाया था।  #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews  1983 में खेला गया  विश्व कप  एक ऐसा मैच था जिसने पहली बार भारत को विश्व कप की जीत का एहसास दिलाया था। 1983 में खेला गया मैच विश्व कप का तीसरा संस्करण था। ये मैच इंग्लैंड में 25 जून 1983 को आयोजित किया गया था। इसको टूर्नामेंट प्रूडेंशियल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रायोजित किया गया था और इसमे आठ टीमो ने भाग लिया था। हर टीम को खेलने के लिए 60 ओवर दिए गए थे। ये  मैच  पारंपरिक सफेद कपड़ों में और लाल गेंदों के साथ खेला गया था और सारे 1983  मैच दिन के दौरान खेले गए थे। read more       #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews 

जल्द वापस लाया जाएगा पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी, सरकार ने की तैयारी noida news

Image
जल्द वापस लाया जाएगा पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी , सरकार ने की तैयारी  noida news   पीएनबी घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा। वह अभी तक एंटिगुआ में रह रहा था।  noida news पीएनबी घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी को जल्द ही  भारत  वापस लाया जाएगा। वह अभी तक एंटिगुआ में रह रहा था, लेकिन वहां के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बयान दिया है कि वह जल्द ही मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करने वाले हैं। उनके मुताबिक, भारत की ओर से लगातार इसको लेकर दबाव बनाया जा रहा था। इसी के साथ ही मेहुल चोकसी को भारत लाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। PNB घोटाले के तहत नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर 13 हजार करोड़ रुपये के गबन का  आरोप  था। ये मामला 2018 में सामने आया था, तभी से ही विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरे हुए है। read more   

जेठ की शादी में प्रियंका- निक की पेरिस मस्ती, देखें तस्वीरें noida news

Image
जेठ की शादी में प्रियंका- निक की पेरिस मस्ती, देखें तस्वीरें  #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस अपनी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर से दोबारा शादी करने जा रहे हैं।  प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस अपनी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर से दोबारा शादी करने जा रहे हैं । इस बार ये शादी पेरिस में होगी । शादी के लिए  प्रियंका चोपड़ा  और निक जोनस सहित पूरा परिवार पेरिस पहुंच चुका है । प्रियंका और निक की पेरिस में एंज्वॉय करते कुछ तस्वीरें सामने आई हैं । जिसमें  दोनों  प्रियंका चोपड़ा   और निक जोनस रोमांटिक पोज भी दे रहे हैं । इन तस्वीरों में ये स्टार कपल बोट की सैर करता दिख रहा है  read more #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews

बर्थडे स्पेशल: राजा हिंदुस्तानी के इस सीन ने बदल दी थी करिश्मा की जिंदगी noida news

Image
बर्थडे स्पेशल: राजा हिंदुस्तानी के इस सीन ने बदल दी थी करिश्मा की जिंदगी   #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews noida news आपको बता दें कि पहली बार करिश्मा 1991 में साउथ के हीरो हरीश कुमार के साथ नजर आई थीं। तब उन्हें दर्शकों का अच्छा रिसपॉन्स नहीं मिला था। लेकिन 1996 में आई फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ ने करिश्मा की किस्मत की पलट कर रख दी। फिल्म में जहां उनका  मेकओवर  हुआ वहीं आमिर के साथ उनका किसिंग सीन भी उस समय बहुत चर्चित हुआ था। माना जाता है कि वो उस समय का बॉलीवुड में सबसे लंबा किसिंग सीन था।  read more         noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews

ऐसे मंदिर जहां मिलता है जादूई प्रसाद | noida news

Image
ऐसे मंदिर जहां मिलता है जादूई प्रसाद   #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews मंदिर के बारे में अकसर लोगों को सिर्फ यही पता होता है कि मंदिर जाएं तो वहां प्रसाद के रूप में मिठाई, चने, लड्डू, नारियल, मिश्री, मखाना, बुंदी आदि मिलते हैं। मंदिर के बारे में अकसर लोगों को सिर्फ यही पता होता है कि  मंदिर  जाएं तो वहां प्रसाद के रूप में मिठाई, चने, लड्डू, नारियल, मिश्री, मखाना, बुंदी आदि मिलते हैं। लेकिन भारत में कुछ ऐसे मंदिर हैं जहां बहुत ही अजीबों गरीब या यूं कहे कि जादुई प्रसाद दिया जाता है। आज हम आपको ऐसे ही मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां ऐसा प्रसाद दिया जाता है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews  सबसे पहले बात करते हैं राजस्थान के बिकानेर में स्थित चुखो वाला मंदिर। इस मंदिर को चंड़ी माता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यहां की माता को चुहों वाली माता के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में 20 ह

we provice best and real Antifake news artical according to need of Our youth . Noida news

ग्रेनो की एक्वा लाइन के सेक्टर-142 स्टेशन को मेट्रो के जरिये बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन से जोड़ा जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मेट्रो के दो और रूट को  मंजूरी  दे दी है। ग्रेनो की एक्वा लाइन के सेक्टर-142 स्टेशन को मेट्रो के जरिये बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इससे यात्री सीधे दिल्ली पहुंच सकेंगे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो चलाई जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया। अब दोनों रूटों की डीपीआर  एनएमआरसी  बनाएगी।   #noidanews, #hindinews, #topnews, #hindisamachar, #topheadlines, #top10news, #uptopnews, #hinditopnews अभी एक्वा लाइन मेट्रो नोएडा के सेक्टर-51 तक जाती है। यह अभी नोएडा मेट्रो से जुड़ी भी नहीं है। साथ ही, सेक्टर-142 से यह मुड़ जाती है। अब नए रूटको मंजूरी मिलने के बाद *एक्वा लाइन की कनेक्टिविटी सीधे दिल्ली से हो जाएगी।  इस रूट के बनने से घाटे में चल रही एक्वा लाइन को राहत मिलेगी। पहले एनएमआरसी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी। डीपीआर शासन को भेजा जाएगी।  पूर्व  में भी इस रूट की डीपीआर नोएडा प्राधिक

जिस अस्पलात में चमकी बुख़ार से हो रही बच्चों की मौत, उसके पीछे निकल रहे कंकाल

Image
जिस अस्पलात में चमकी बुख़ार से हो रही बच्चों की मौत, उसके पीछे निकल रहे कंकाल hindi trending news, breaking news, latest news, chamki fiver बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में बच्चों की मौत के बाद अब अस्पताल के पीछे नरकंकाल निकलने का मामला सामने आया है। hindi trending news, breaking news, latest news, chamki fiver पटना।  बिहार के  मुज़फ़्फ़रपुर  में बच्चों की मौत का सिलसिला अभी भी जारी है। इसी बीच मुज़फ़्फ़रपुर से एक और हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं। इसी अस्पताल में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से अभी तक 145 बच्चों की मौत हो चुकी है। मानव शरीर के अवशेष मिलने के बाद अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एसके शाही ने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम विभाग प्राचार्य के अधीन आता है, लेकिन इसमें मानवीय संवेदनाओं को ध्यान रखना चाहिए। मैं प्रिंसिपल से बात करूंगा और उन्हें इस मामले की जांच के लिए जांच कमेटी बनाने के लिए कहूंगा। hindi trending news, breaking news, latest news, chamki fiver श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, म

जाने क्या है बाइक बोट स्कीम घोटाला, कब और कैसे हुई थी शुरूआत

Image
जाने क्या है बाइक बोट स्कीम घोटाला, कब और कैसे हुई थी शुरूआत noida news Ab star news साल 1998 में काशीपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके संजय भाटी ने साल 2010 में ही गर्वित इनोवेटव प्रमोटर्स लिमिटेड की शुरुआत की थी। नोएडा।  साल 1998 में काशीपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में  डिप्लोमा  कर चुके संजय भाटी ने साल 2010 में ही गर्वित इनोवेटव प्रमोटर्स लिमिटेड की शुरुआत की थी। चीती गांव में सबसे पहला इसका दफ्तर बनाया गया था। वर्ष 2017 में गैंग ने बाइक बोट स्कीम पहली बार लांच की थी व उसका पहला  दफ्तर  नोएडा सेक्टर-15 में खुला था। एसएसपी  वैभव कृष्ण ने बीते शुक्रवार को बताया कि अब तक जांच में करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा होना प्रतीत हो रहा है। एसआइटी की जांच में अब तक 17 बैंक खातों का इस्तेमाल होने की जानकारी मिली है। उन सभी बैंक खातों की जांच कराई गई, लेकिन उन खाते में कोई विशेष रकम नहीं मिली। करीब छह सौ करोड़ रुपये दूसरी कंपनी में डायवर्ट करने की जानकारी एसआइटी को मिली है। बाइक कंपनी के निदेशकों ने चेक व अन्य तरीके से बड़े स्तर पर लग्जरी वाहन भी खरीदे हैं। बता द

विश्व कप 2019: पाकिस्तानी फैन के इस ट्विट का अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने किया सपोर्ट

Image
विश्व कप 2019: पाकिस्तानी फैन के इस ट्विट का अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने किया सपोर्ट hindi news hindi news इन दिनों दुनियाभर में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की धूम मची हुई है। भारतीय टीम का अब तक सभी मैचों में तारीफ के काबिल प्रदर्शन रहा है। hindi news hindi news इन दिनों दुनियाभर में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की धूम मची हुई है। भारतीय टीम का अब तक सभी मैचों में तारीफ के काबिल प्रदर्शन रहा है। बीती 16 जून को  इंडिया  ने पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से हराया। एक तरफ जहां टीम इंडिया की जीत से हर कोई खुश है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का  पाकिस्तान  सहित भारत में भी मजाक बनाया जा रहा है। read more

दिल्ली के महरौली में पत्थर दिल पिता ने की पत्नी समेत तीन बच्चों की हत्या, ये है पूरा मामला

Image
दिल्ली के महरौली में पत्थर दिल पिता ने की पत्नी समेत तीन बच्चों की हत्या, ये है पूरा मामला noida news दक्षिण पश्चिम दिल्ली के महरौली में शनिवार की सुबह तीन बच्चें समेत चार लोगों की हत्या से दहशत फैल गई है। नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम  दिल्ली  के महरौली में शनिवार की सुबह तीन बच्चें समेत चार लोगों की हत्या से दहशत फैल गई है। मामला तब सामने आया जब पुलिस ने मीडिया को सूचित करते हुए कहा कि एक व्यक्ति ने महरौली में अपने परिवार के चार  सदस्यों  की हत्या कर दी है। डीेएसपी ने बताया कि आरोपी ने  हत्याओं को कबूल किया है। बता दें कि जांच में पता चला है कि व्यक्ति ने दो महीने, पांच साल और छह साल की उम्र के बच्चों और पत्नी की हत्या को स्वीकार किया है। आरोपी की पहचान उपेंद्र शुक्ला के रूप में हुई है। मामले से परिचित अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को बताया कि आरोपी निजी  ट्यूशन  देता था और महरौली में अपने परिवार के साथ रहता था। read more

जल संकट से जूझ रहे चेन्नई को वेल्लोर के जोलारपेट से इस ट्रेन के जरिए भेजा जाएगा 1 करोड़ लीटर पानी

Image
जल संकट से जूझ रहे चेन्नई को वेल्लोर के जोलारपेट से इस ट्रेन के जरिए भेजा जाएगा1 करोड़ लीटर पानी गंभीर जल संकट से जूझ रहे चेन्नई के लोगों को कुछ राहत मिलने जा रही है। चेन्नई। गंभीर जल संकट से जूझ रहे चेन्नई के लोगों को कुछ राहत मिलने जा रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा है कि वेल्लोर के  जोलारपेट  से एक करोड़ लीटर पानी विशेष ट्रेन के जरिए चेन्‍नई भेजा जाएगा। ट्रेन द्वारा जलापूर्ति का यह काम छह महीने तक किया जाएगा। इसके लिए 65 करोड़ रुपये की राशि अलग से आवंटित की गई है। उन्‍होंने बताया कि  चेन्नई  मेट्रोपोलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड ने जल वितरण के लिए 158.42 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। read more Latest News, Noida News, Hindi News, UP 75, Latest Breaking News, Online News, Hindi News, Hindi Samachar, Breaking News, Hindi Khabar, Noida News Today, Noida News in Hindi,

मोगैंबो को गूगल ने डूडल बनाकर किया जन्म दिन पर याद, ऐसे बने थे यादगार विलेन

Image
मोगैंबो को गूगल ने डूडल बनाकर किया जन्म दिन पर याद, ऐसे बने थे यादगार विलेन  Latest News, Noida News, Hindi News, UP 75, Latest Breaking News, Online News, Hindi News, Hindi Samachar, Breaking News, Hindi Khabar, Noida News Today, Noida News in Hindi, भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार अभिनेता अमरीश पुरी के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को गूगल ने याद किया। भारतीय सिनेमा के दिग्गज  कलाकार  अभिनेता अमरीश पुरी के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को गूगल ने विशेष डूडल बनाकर उन्हें याद किया। गूगल ने अपने डूडल में अमरीश पुरी का मुस्कुराता हुआ एक स्केच बनाया है। हिंदी फिल्मों के सबसे यादगार विलेन अमरीश पुरी का आज 87वां जन्मदिन है। इस मौके पर गूगल ने अमरेशपुरी को सम्मान देते हुए उनका डूडल बनाया और उनको  याद  किया।

बिहार में चमकी बुखार से गई अब तक 145 बच्चों की जान, ऐसे शुरू हुआ था सिलसिला

Image
बिहार में चमकी बुखार से गई अब तक 145 बच्चों की जान, ऐसे शुरू हुआ था सिलसिला  Latest News, Noida News, Hindi News, UP 75, Latest Breaking News, Online News, Hindi News, Hindi Samachar, Breaking News, Hindi Khabar, Noida News Today, Noida News in Hindi, Latest News, Noida News, Hindi News, UP 75, Latest Breaking News, Online News, Hindi News, Hindi Samachar, Breaking News, Hindi Khabar, Noida News Today, Noida News in Hindi, बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की वजह से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की वजह से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है। अकेले मुजफ्फरपुर में 127 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरे  बिहार  में 145 बच्चे जान गंवा चुके हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया और पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार स्थिति से निपटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई खास  सफलता  नहीं मिल पाई है और बच्चों की मौत जारी है। मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई

हमले का आदेश देकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर वापस लिया

Image
गुरुवार को ईरान ने अमेरिकी ड्रोन पर हमला किया था अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते लगातार तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमला करने का आदेश दे दिया था, फिर बाद मे ट्रंप ने ये फैसला वापस ले लिया. आदेश के बाद हमले के लिए लिए फाइटर जेट और जहाज आगे बढ़ ही रहे थे उसके बाद अधिकारियो ने बताया इस फैसले को वापस ले लिया गया है. अभी तक इस फैसले के पीछे कि वजह सामने नही आई है. हलांकि रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह अचानक फैसला बदलने के पीछे की वजह डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्य पूर्व के ठिकानों पर किया जाने वाला तीसरा सैन्य हमले को टलना बताया गया है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में मौजूद ठिकानों पर 2017 और 2018 में हमला करवा चूके हैं। गुरुवार को ईरान ने अमेरिकी ड्रोन पर हमला किया था. जिस पर  प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी  दि थी कि ईरान ने ऐसे करके बहुत बड़ी गलती की है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि ट्रंप को बुधवार रात में दोबारा और बृहस्पतिवार सुबह में इस घटना के बारे में जानकारी दी गई।

आज का सुविचार | AB STAR NEWS

Image

घरेलू विवाद के चलते हुआ खूनी संघर्ष | AB STAR NEWS

Image

अमेरिका के फ्लोरिडा में सलमान करेंगे आलिया संग रोमांस

Image
मुंबई। समय भले ही बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त है। वो जल्द से जल्द इस फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते है। इसके पीछे वजह ये भी है कि सलमान खान को अपनी बिग बजट फिल्म‘इंशाअल्लाह’ की तैयारी शुरू करनी है। हाल ही में हुई आधिकारी घोषणा के बाद फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अभिनेत्री आलिया भट्ट दिखाई देंगे वाली है। सलमान खान और आलिया भट्ट ‘इंशाअल्लाह’ के जरिए पहली बार साथ काम करते दिखाई देंगे। इस वजह से ये दोनों कलाकार इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। इन सभी खबरों के बीच एक बड़ीखबर फिल्म ‘इंशाअल्लाह‘ को लेकर सामने आई है। जी हां, फिल्म के निर्देशन के ये फैसला लिया है कि फिल्म की शूटिंग अमेरिका के फ्लोरिडा में होगी। मालूम हो कि, इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। पिछले काफी समय से निर्देशक अच्छे लोकेशन की तलाश में थे। लेकिन अब उनकी ये तलाश खत्म हो गयी है। Noida news मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय और उनकी टीम सलमान और आलिया के साथ तीन हफ्तों तक फ्लोरिडा में शूटिंग करेंगे।’ मिली जानकरी के अनुसार, ‘फिल्म में सलमान खान को एक ब

मौत के आगोश में सात मासूम जिंदगी…

Image
उत्तर प्रदेश की राजधानी  लखनई  के नजदीक नगराम में एक पारिवारिक समारोह से लौट रही एक पिकअप वैन गुरुवार सुबह इंदिरा नहर में जा गिरी, जिससे 29 लोग डूब गये । 22 लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया लेकिन सात बच्चे अभी भी लापता हैं। सीएम योगी  आदित्यनाथ  ने इंदिरानहर में वैन डूबने की घटना पर दुख व्यक्त किया है।  Noida news लखनऊ के जिलाधिकारी  कौशल  राज शर्मा ने बताया कि एक पारिवारिक समारोह में नगराम के परवा खेड़ा आई बारात से बाराबंकी लौट रही एक पिकअप वैन आज तड़के इंदिरानहर में जा गिरी जिससे वैन में सवार सभी 29 लोग नहर में डूब गये। इनमें करीब 19 बच्चे थे। Noida news उन्होंने बताया कि कुछ घंटे बाद 22 लोगों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन सात बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। इन बच्चों की उम्र पांच से दस साल के बीच है । इंदिरा नहर का पानी रोक दिया गया है और बच्चों की तलाश जारी है। Noida news लापता बच्चों के नाम मनीषा, उम्र 4 वर्ष, पुत्री राम बहादुर Noida news मानसी, उम्र 4 वर्ष, पुत्री राजू Noida news सचिन, उम्र 6 वर्ष, पुत्र बाबूलाल No